लॉक डाउन व कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुवे उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महराजगंज टीम ने वर्चुअल मीटिंग की
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा/महराजगंज उत्तर प्रदेश।
कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुवे महराजगंज युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने जिले के व्यापारियों व पदाधिकारियों के साथ आज वर्चुअल मीटिंग कर कोविड पर चर्चा की, और व्यापारियों को आगाह किया किया किसी तरह से वह कोविड से जुड़ी प्रोटोकॉल पर लापरवाही ना करे।
जानकारी देते चले कि पूरे भारत मे वीकेंड लॉक डाउन लागू है, इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी के तत्वावधान में जनपद के पदाधिकारियों के साथ पहली बार वर्चुअल मीटिंग आहूत की गई जो सफल रही, बैठक में पूर्व के कुछ कार्यक्रमों को आगामी सूचना तक के लिए रोका गया है, इन कार्यक्रमों में मास्क वितरण, सेनेटाइजर वितरण एवं लोगो को जागरूक करने का आयोजन होना था।
वर्चुअल बैठक में व्यापारी वर्ग ने कोविड 19 के दंश से अपनी जान गवा चुके लोगो के प्रति संवेदना व्यक्त किया, इस मौके पर दो मिनट का मौन धारण कर व्यापारियों ने मृतात्मा को शांति प्रदान करने का ईश्वर से प्रार्थना की।
वर्चुअल मीटिंग में मुख्य रूप से युवा जिला महामंत्री अनिल श्रीवास्तव, युवा जिला मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया, युवा उप जिलाध्यक्ष मनोज टिबड़ेवाल, किसन खेतान, अमरिंदर सिंह, नौतनवा नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, कोल्हुई युवा नगर अध्यक्ष देव अग्रहरी, मनोज गुप्ता इत्यादि ने भाग लिया व अपने विचार रखे।
Post a Comment