Youtube commentment: यूट्यूब का ऐलान, जल्द गायब हो जाएगा अनलाइक व्यू संख्या
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नई दिल्ली
यूट्यूब ने ऐलान किया है कि, अब वीडियो क्रिएटर्स का डिस्लाइक काउंट यूजर्स को नहीं दिखेगा। यूट्यूब यह कदम क्रिएटर्स से मिले फीडबैक के बाद उठाने जा रही है। कंपनी के मुताबिक यह अगले सप्ताह से लागू हो जाएगा।
यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए बड़ी खबर, अब दर्शक नही देख पाएंगे अनलाइक संख्या
बता दें कि, यूट्यूब कंटेट क्रिएटर्स के लिए डिस्लाइक को हाइड करने के लिए बहुत दिनों से काम कर रहा है। यूट्यूब का कहना है कि, क्रिएटर्स के फीडबैक पर ही कंपनी ऐसा करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक टार्गेटेड डिस्लाइक कैंपेन को लेकर क्रिएटर्स से पहले ही फीडबैक लिया जा चुका है।
यूट्यूब कुछ नए फीचर्स पर काम कर रही है। जिसमें डिस्काइक काउंट पब्लिक को नहीं दिखाई देगा। हालांकि वीडियो क्रिएटर्स इसे देख सकते हैं। यूट्यूब ने बताया कि, अगर कोई इस अविष्कार का हिस्सा है तो उसे भी यह नया डिजाइन दिखेगा। साथ ही यह अगले हप्ते से लागू हो सकता है।
Post a Comment