व्यापार मंडल के सदस्यों ने व्यापारियों की पीड़ा डीएम व एसपी को सुनाया, दिया लिखित पत्रक
अमजद अली
सोनौली/नौतनवा
भारत नेपाल आवागमन को लेकर डीएम व एसपी को अवगत कराते हुवे व्यापारियों ने अपनी पीड़ा सुनाई, व्यापारियों ने डीएम को बताया कि नेपाल से आने वाले लोगो को एसएसबी जांच के नाम पर परेशान करती है, यही नही कोई व्यक्ति अगर कुछ सामान अपने जरूरत का ले जाता है उसे वापस कराया जाता है, जिससे सोनौली के व्यापारियों को रोजीरोटी के लाले पड़ रहे है।
पत्रक देते समय व्यापारी वर्ग काफी भावुकता में दिखा। बताते चले कि विगत 13 माह से आवागमन बन्द होने से भारत नेपाल का सोनौली बॉर्डर का व्यापार शून्य के स्थान पर आ गया है, ऊपर से एसएसबी जवानों द्वारा गहन जांच के रूप में नेपाल से आने वाले नेपाली ही नही बल्कि स्थानीय भारतीय लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। नेपाल भारत का रिश्ता रोटी-बेटी का है, सैकड़ो भारतीय कामगार नेपाल में काम करने रोजाना जाते है, वही नेपाल के लोग भी भारतीय क्षेत्र में जरूरी खरीदारी, व भारत मे रोजगार के लिए आते है।
एक समय था जब सोनौली का कुल कारोबार करोड़ो में हुआ करता था, मगर आज लाख का भी नही रहा है, इस सम्बंध में नौतनवा के प्रमुख व्यापारी व उप्र उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने बताया कि कोरोना काल से पहले सोनौली व नौतनवा का व्यापार करोड़ों में हुआ करता था मगर आज स्थिति यह है कि एक समय के भोजन का प्रबंध हो जाये वही बहुत है।
इस मौके पर मुख्य रूप से नौतनवा के व्यापारी गुड्डू जायसवाल भी मौके पर पहुचे, सोनौली के व्यापारी सुभाष जायसवाल, विजय रौनियार, संजीव जायसवाल सहित आधा दर्जन व्यापारी मौजूद रहे ।
Post a Comment