Lok down in NEPAL: बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर कल से होगा नेपाल में 14 दिन का लॉक डाउन, राजधानी काठमांडू में दो दिन से लॉक डाउन जारी
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
काठमांडू डेक्स।
भारत का पड़ोसी व मित्र देश नेपाल आज देश मे पूर्ण लॉक डाउन लगाने जा रहा है, विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, नेपाल सरकार ने बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुवे देश के नागरिकों के स्वास्थ्य व सुरक्षा का हवाला देते हुवे नेपाल में पूर्ण लॉक डाउन लगाने जा रहा है। जबकि राजनीतिक जानकारों का मानना कुछ और ही है।
जानकारों का मानना है कि नेपाल की ओली सरकार अपनी कुर्सी बचाने के लिए पूरे नेपाल को लॉक डाउन की तरफ धकेल दिया है, जानकारों का कहना है कि, ओली सरकार के कई बड़े नेताओं ने बगावत कर दिया है, यह बागी नेता सड़को पर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे है, जिससे नेपाल में ओली सरकार की भारी किरकिरी होना तय माना जा रहा है, इसी को लेकर ओली ने पूरे नेपाल में लॉक डाउन लगाने की मन बना लिया है।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, इस बार नेपाल ने सख्ती से लॉक डाउन लगाने की तैयारी की है, अब तक भारत नेपाल बॉर्डर पर ढिलावाही चल रही थी उसे पूरी तरह से सील करने के आसार नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि नेपाल में ओली सरकार कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकता है।
Live update news soon
Post a Comment