चुनाव नतीजों (election result) की परवाह किये बिना जरूरत मंद के लिए ग्रामप्रधान प्रत्याशी महबूब आलम ने बढ़ाया हाथ दी आर्थिक मदद
सुनील कुमार
डेवलपमेंट ऑफिसर
उत्तर प्रदेश प्रभारी
ग्राम पंचायत दुर्गापुर में फालिज नामक बीमारी के चपेट में आये राकेश शर्मा के मदद के लिए आगे आये महबूब आलम ने एक मिशाल पेश की है।
जी हां आज भी ऐसे लोगो की कमी नही जो इस कोरोना काल मे भी लोगो के मदद के लिए हाथ बढ़ाये हर सम्भव मदद के लिए खड़े रहते है। ऐसे ही कुछ खास लोगो मे शामिल महबूब आलम की छवि एक समाजसेवी के रूप में जानी जाती है।
चुनाव के समय हर सम्भव मदद के लिए तैयार प्रत्याशी, चुनाव नतीजों (result) यानी कहा जाए तो विजयी होने के बाद ही गांव क्षेत्र के लिए निकलते है, मगर दुर्गापुर गांव से प्रधान पद के प्रत्याशी महबूब आलम ने चुनाव नतीजों की फिक्र छोड़ फालिज के दंश झेल रहे राकेश शर्मा को इलाज के लिए खुद की जमा पूंजी से आर्थिक मदद की, इलाज में रकम कम होने पर गांव के अपने समर्थकों व समाज सेवियों को बुलाकर चंदा वसूलकर उनके इलाज के लिए पैसा भेजा।
इस मौके पर समाज सेवी चंद्रशेखर गौंड हजरत खान, लालू यादव, रहमान खान, प्रदीप यादव, सोनू यादव, रघुनाथ यादव और भी समाज सेवी मौजूद थे।
Post a Comment