बीएसए महराजगंज के बाबू पर फर्जीवाडा करने का लगा आरोप- आरोपित शिक्षक फरार, मुकदमा दर्ज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बीएसए महराजगंज के बाबू पर फर्जीवाडा करने का लगा आरोप- आरोपित शिक्षक फरार, मुकदमा दर्ज



यूपी डेक्स।

महराजगंज


बलिया जिले के शिक्षक के नाम पर महराजगंज के प्राथमिक विद्यालय चेहरी में प्रधानाध्यापक के पद पर फर्जी रूप से कार्यरत शिक्षक हरिहर प्रसाद के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के सहारे नौकरी हथियाने व धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।


सदर के खंड शिक्षाधिकारी ओपी तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी में जुट गई है। आरोपित शिक्षक के फर्जी पाए जाने पर विभाग ने 18 जनवरी को ही बर्खास्त कर दिया था।


बीएसए ओम प्रकाश यादव ने बताया कि निदेशालय से प्रदेश से मिले 192 फर्जी शिक्षकों की चल रही जांच में महराजगंज के चेहरी प्राथमिक विद्यालय पर तैनात हरिहर प्रसाद का भी नाम शामिल था।


आरोपित प्रधानाध्यापक का पैन कार्ड बलिया जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय एकवारी क्षेत्र गड़वार में तैनात सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत ग्राम व पोस्ट कारो निवासी हरिहर प्रसाद के पैन कार्ड से मैच कर रहा था। दोनों के नियुक्ति तिथि में पांच दिनों का अंतराल भी पाया गया।


जहां बलिया में हरिहर प्रसाद ने पांच सितंबर 1995 को नियुक्ति ली थी तो वहीं महराजगंज में आरोपित ने कूटरचित दस्तावेजों के सहारे 10 सितंबर 1995 को नियुक्ति प्राप्त की थी। दोनों के पैनकार्ड नंबर एक ही पाए जाने पर निदेशालय ने प्रदेश के 192 शिक्षकों की सूची जारी कर सभी बीएसए को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में आरोपित शिक्षक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। लेकिन तीन नोटिस के बावजूद भी जब आरोपित ने जवाब नहीं दिया तो कार्रवाई करते हुए 18 जनवरी 2021 को आरोपित शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया।


सदर कोतवाल मनीष कुमार सिंह ने बताया की आरोपित शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

1 टिप्पणी:

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.