दिन दहाड़े स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख की फिरौती मांगने के पत्र से नौतनवा के व्यापारियों में मचा हडकम्प - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

दिन दहाड़े स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख की फिरौती मांगने के पत्र से नौतनवा के व्यापारियों में मचा हडकम्प



अमजद अली

नौतनवा महराजगंज।


स्थानीय कस्बे के एक स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख का फिरौती मागने के पत्र से हडकम्प मच गया है, मौके पर पहुची पुलिस ने पत्र को लेकर जाँच पडताल मे जुट गयी है।


मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नम्बर 24 मालवीय नगर मे स्वर्ण व्यवसायी राजू कौशल का हनुमान चौक के पास सात्विक ज्वेलर्स के नाम से दुकान है, शाम को लगभग 5 बजे दो युवक हेलमेट लगाकर आये और व्यवसायी को पत्र देकर चले गये। पत्र खोलकर व्यवसायी ने देखा तो उसके होश उड गये। पत्र मे 20 लाख फिरौती देने का जिक्र था। पत्र मे रकम न देने पर परिवार सहित जान से मार देने की धमकी दी गयी है।



उक्त पत्र को लेकर राजू कौशल ने नौतनवा थानाध्यक्ष को तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की मागं किया।



नौतनवा मे फिरौती मांगने की अबतक की यह पहली घटना है। अभी तक किसी व्यापारी से फिरौती की मांग नही किया गया था। थानाध्यक्ष नौतनवा, चौकी प्रभारी नौतनवा क्षेत्राधिकारी नौतनवा इस फिरौती के बारे मे जांच कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.