UP ELECTION 2021: नए आरक्षण सूची से उम्मीदवारों का मामला, चुनावी दाव हुआ फेल
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स
लखनऊ-उत्तर प्रदेश।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ताल ठोकने को तैयार बैठे उन नेताओं के तैयारी पर तब पानी फिर गया जब उनकी सीट ही बदल गई। गावो में चर्चा का प्रमुख बिषय बना हुआ है कि फला क्षेत्र में फला सीट आएगी मगर जब सीट का समीकरण हुआ तो नेताओ के सीने पर साँप लोटने लगे है।
आज इसी कड़ी में हम बात कर रहे है महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र संख्या 12 की जहा पिछड़े व समान्य सीट को लेकर स्थानीय नेताओं द्वारा भारी तैयारी किया गया था, मगर सीट बदलने से उनकी इस पहल पर ताला लग गया है।
आरक्षण की तिगड़ी में फसी नेताओ की चाल
जानकारो का कहना है कि अब सीट बदलवाने का खेल चल रहा है, लोग अपने अपने दल के बड़े नेताओं के लगातार संपर्क में बने हुवे है, मगर अंदरूनी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सरकार इस बार सबका साथ सबका विकाश मिशन पर कार्य कर रही है। इसलिए सीट बदलना संभव नही है।
अब बात करे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तो इस बार पढ़े लिखे लोगो को भारी और सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है, इस बार जनता का जनप्रतिनिधि पढ़ा लिखा युवा होगा, जो गांव के विकाश को लेकर संवेदनशील होगा। अब गांव की अनपढ़ राजनीति शिक्षित और होनहारों के हाथों में होगा।
Post a Comment