गोरखपुर ज़ोन के आईजी औचक निरीक्षण में पहुचे भारत नेपाल बॉर्डर सोनौली
अमजद अली
सोनौली/नौतनवा-महराजगंज।
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गोरखपुर जोन के आईजी राजेश दी मोडक का महाराजगंज की सोनौली बॉर्डर एवं ठूठीबारी बॉर्डर का औचक निरीक्षण किया गया एवं बॉर्डर के आला अधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर स्थानीय विषय में चर्चा की।
बैठक में मुख्य रूप से एसएसबी पुलिस कस्टम एवं व्यापारियों का आपसी समन्वयक बेहतर रहे। आईजी जोन ने सख्त लहजे में कहा कि बॉर्डर पर अराजकता फ़ैलाने वालो की पहचान करे।
आईजी जोन के आने पर सोनौली नगर से प्रमुख समाज सेवी संजीव जायसवाल, समाजसेवी अनुराग मणि त्रिपाठी ने सोनौली बॉर्डर पर व्यपारिक समस्याओं को लेकर जानकारी दी।
इस अवसर पर एसपी महराजगंज, प्रदीप कुमार गुप्ता सहित कई थानों के आलाधिकारी तथा एसएसबी के अधिकारी सहित नगर के तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
Post a Comment