महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों ने सोनौली नगर पंचायत सोनौली के शिव मंदिर से आज निकली शिव बारात सैकड़ों शिव गणों ने लिया हिस्सा
अमजद अली।
सोनौली महराजगंज।
महाशिवरात्रि पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पंचायत सोनौली के प्रमुख शिव मंदिर में कथा प्रवचन का कार्यक्रम किया गया है, इस अवसर पर नगर में आज भब्य रूप में नगर को सजाया गया व विशाल शिव बारात के साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा झांकी भी निकाली गई।
शिव बारात एसएसबी रोड स्थित शिव मंदिर से चल कर नगर के मुख्य मार्ग होते हुवे बॉर्डर तक गई, वहां से प्राइवेट टैक्सी स्टैंड होते हुवे नगर भ्रमण किया गया, शिव बारात की अगुवाई शिव भक्तों द्वारा किया जा रहा है। शिव बारात वापसी एसएसबी रोड पर होगी।
इस कार्यक्रम की में शिव भक्तों की विशेष भागीदारी रही, जिसमे मुख्य रूप से पशुपतिनाथ वर्मा, उमाकान्त मद्धेशिया, मनोज मद्धेशिया, बबलू सिंह, ओमप्रकाश, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी, संजीव जायसवाल, दिलीप मद्धेशिया, प्रवीण मद्धेशिया, सन्नी गुप्ता, मुकेश मद्धेशिया, बैजू यादव, सभासद राजकुमार नायक सहित तमाम शिव भक्तों की उपस्थिति रही। पुजारी मनोज तिवारी, सोनू गुप्ता, सोनौली चौकी प्रभारी मय फोर्स उपस्थित रहे।
Post a Comment