पाकिस्तान के पीएम की कुर्सी सरकी, अब इमरान खान नेशनल असेंबली में विश्वास मत साबित करेंगे - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पाकिस्तान के पीएम की कुर्सी सरकी, अब इमरान खान नेशनल असेंबली में विश्वास मत साबित करेंगे



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।


पाकिस्तान में राजनीतिक संकट गहराता नज़र आ रहा है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने गुरुवार को कहा है कि वे नेशनल असेंबली में विश्वास मत साबित करेंग।  सीनेट चुनाव में उनकी पार्टी के एक अहम उम्मीदवार की हार से पैदा हुए हालात के चलते उन्होंने विश्वास मत हासिल करने का फ़ैसला किया है. यह विश्वास मत शनिवार यानी छह मार्च को होगा।


दरअसल, इमरान ख़ान सरकार के वित्त मंत्री अब्दुल हफ़ीज़ शेख़ सीनेट चुनावों में इस्लामाबाद की कड़े मुक़ाबले वाली सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी से हार गए थे।


इसके बाद इमरान ख़ान ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी तहरीके इंसाफ़ पार्टी के कुछ सांसदों को विपक्ष ने रिश्वत देकर पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी को वोट देने के लिए राज़ी कर लिया था और इस वजह से उनके वित्त मंत्री अब्दुल हफ़ीज़ शेख़ की हार हुई है।


सीनेट के चुनावों में संसद के निचले सदन, नेशनल असेंबली के सदस्य और चार प्रांतीय असेंबलियों के सदस्य वोट देते हैं। ये वोटिंग बुधवार को हुई थी। इस हार के बाद ये सवाल पैदा होने लगे थे कि क्या इमरान ख़ान के पास सदन में बहुमत है या नहीं, सीनेट संसद का ऊपरी सदन होता है. इस चुनाव में गिलानी को 169 वोट मिले, जबकि हफ़ीज़ शेख़ को 164 वोट हासिल हुए।


क़रीब आधे घंटे के अपने संबोधन में इमरान ख़ान ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने उनकी नीयत पर सवाल उठाए।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.