महिलाए अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के सही मायने जान सके इसलिए ऐसे कार्यक्रम होंते रहना चाहिए....गुड्डू खान
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
8 मार्च को विश्व स्तर पर मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उद्देश्यों को सफल बनाने के लिए आज नौतनवा विधानसभा के सिहोरवा ग्रामसभा में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति द्वारा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान व विशिष्ट अतिथि नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा अतिथियों का स्वागत पूनम देवी द्वारा प्रस्तुत गीत के साथ हुआ और चण्डीथान के रामा यादव एवं टीम द्वारा बिरहा गीत प्रस्तुत कर लोगो को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि "इस समिति द्वारा महिलाओं तथा अपने अधिकारों से वंचित समाज के लोगो को जागरूक करने के लिए निरंतर कार्यक्रम चलाया जाता है जिससे लोग अपने अधिकारों व कर्तब्यों के सही मायने जान सके और उससे लाभान्वित हो सके।
नायला खान ने कहा कि "हम महिलाओं को उनका अधिकार देने की बात तो करते हैं परन्तु ये सच नही है, इसलिए सही मायने में अपने अधिकारों को पाने के लिए महिलाओं को आगे आना पड़ेगा और अपनी लड़ाई खुद दृढ़ता एवं अटूट इरादे के साथ लड़नी पड़ेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फादर एलेक्स ने कहा कि "हमारी समिति द्वारा हर ग्रामसभाओं में महिला मंडल रूपी समिति का गठन कर उन्हें जागरूक किया जाता हैं ताकि कोई भी उन्हें उनके अधिकारों से वंचित न कर सके।
इस अवसर पर प्रमोद पाठक, अनुज राय पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सदस्य सरवन कुमार,कृष्ण कुमार, सुनील कुमार,फादर मैथ्यू ग्राम प्रधान महेश राव के अलावा महिला मंडल की गुजराती देवी,पूनम देबी,कुमारी नेहा,माया देबी, इन्द्रमती, गीता, शिव प्रसाद अग्रहरी, एंटी रोमियो के वशिष्ट मिश्रा, मनीष कुमार, रेनू मिश्रा, अंजनी ओझा आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment