जहरीले जीव के काटने से भैंस की मौत: ग्रामीणों मर भय का माहौल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जहरीले जीव के काटने से भैंस की मौत: ग्रामीणों मर भय का माहौल

 


अड्डा बाजार/ महराजगंज।

 निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बैठवलिया में अचानक एक भैंस की मौत हो गई। इससे लोगों में अफरा तफरी का भय पैदा हो गया। भैंस के मरने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामसभा बैठवलिया निवासी हबीब अंसारी नामक व्यक्ति भैंस का पालन किया था लेकिन आज सुबह उसकी भैंस मरी हुई दिखाई दी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि किसी जहरीले जीव के काटने से भैंस की मौत हुई है। कुछ लोग बीमारी का भी नाम दे रहे हैं। 


क्योंकि हबीब का परिवार काफी गरीब है इसके परिवार का जीवका पार्जन इसी पर निर्भर है। भैंस के मरने पर पूरा परिवार गमगीन है। इसी के साथ ग्राम सभा मिश्रौलिया निवासी राम लखन राजभर की दो महीने की पढ़िया की भी मौत की खबर है।


गांव के समाजसेवी प्रधान प्रतिनिधि फागुनश मोदनवाल, उमेश मोदनवाल, श्याम मोदनवाल,ओपी मद्धेशिया, विजय पासवान आदि लोगों ने  मुआवजा दिलाने का भरोसा परिवार जनों को दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.