मंगलसूत्र छिनैती मामले में 3 को भेजा गया जेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मंगलसूत्र छिनैती मामले में 3 को भेजा गया जेल


सुनील कुमार

अड्डा बाजार/ महराजगंज।

दिन शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग अलग स्थानों पर हुए मंगलसूत्र छिनैती मामले में तीन को मय समान बरामदगी करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को जेल भेज दिया।


जानकारी के अनुसार दिन रविवार को सुबह 9-30 बजे मुखबिर ने सूचना दिया कि बहुआर बाजार में तीन युवक एक सुनार की दुकान पर कुछ चोरी के जेवर बेचने के फिराक में है, मामले की जानकारी होते ही चौकी इंचार्ज बहुआर बृजेश सिंह, उपनिरीक्षक मदन मोहन मिश्रा, हेड कांस्टेबल राधेश्याम सिंह, कांस्टेबल अमित गुप्ता, कांस्टेबल बृजेश यादव, मौके पर घेराबंदी करके दो मंगलसूत्र बेचते तीन युवकों को मौके से धर दबोचा, पूछताछ में तीनों युवकों ने अपना नाम हबीबुल्लाह,शिव कुमार वर्मा,इरशाद शाह, निवासी मिश्रवलिया बताया, पकड़े गए तीनों युवक उसके पास से एक अदद देशी कट्टा,2 चाकू,2 मंगलसूत्र, एक अपाची बाइक बरामद किया गया, तीनो युवकों ने दिन शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के शितलापुर,एव कनमिस्वा में महिला के साथ हुए मंगलसूत्र छिनैती मामले में शमिल होने की बात को स्वीकार किया।

पकड़े गए तीनों अभियुक्तों पर धारा 392, 411,ipc 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.