Sonauli border: नेपाल चौकी पर सैकड़ो की संख्या में एकत्रित नेपालियों ने भारत नेपाल मार्ग चक्काजाम कर आवागमन रोका
अमजद अली
सोनौली महराजगंज।
बेलहिया नेपाल के होटल कारोबारी व पर्यटन से जुड़े लोगों ने नेपाल के बेलहिया चौकी पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हो कर भारत नेपाल मार्ग को पूरी तरह से चक्का जाम कर दिया, जिससे दोनों देशों की सीमाओं पर सैकड़ो लोग फंस गए।
जानकारी देते चले कि विगत 11 माह से भारत नेपाल की सीमा आम लोगो के लिए बन्द कर दिया गया, जिससे भारत नेपाल दोनों देशों में स्थानीय लोगो मे भारी अर्थव्यवस्था की मार झेलनी पड़ रही है।
आज भारत नेपाल बॉर्डर के बेलहिया चौकी पर एकत्रित होकर नेपालियों ने ट्रकों पर कब्जा कर ट्रकों को नेपाल प्रवेश द्वार पर ही खड़ा कर चक्का जाम कर दिया और लोगो के आवागमन पर भी रोक लगा दिया।
हालांकि इस प्रदर्शन को लेकर खबर लिखे जाने तक दोनों देशों के स्थानीय पुलिस व जवान सजगता बरत रहे थे, मौके पर किसी अधिकारी का आवागमन नही हुआ था। जबकि बताया जा रहा है कि दोनों देशों के अधिकारी लेबल की बैठक होना है।
Post a Comment