Sonauli-maharajganj: सेल्फी-सेल्फी के खेल पर बिफरे हरिनारायण सिंह लोधी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli-maharajganj: सेल्फी-सेल्फी के खेल पर बिफरे हरिनारायण सिंह लोधी

 


अमजद अली।

सोनौली महराजगंज।


विकास को लेकर फेसबुक पोस्ट और व्हाट्सएप ग्रुपो में आजकल जिनकी चर्चा ए आम है, उन्हें लेकर एक तरफ जहां क्षेत्र के युवा वर्ग में काफी लोकप्रियता देखी जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ नगर के संभ्रांत लोगो मे खासी नाराजगी भी है, आज हम बात कर रहे है उन जनप्रतिनिधियों की जो विकास से परे सिर्फ सेल्फी खिलाड़ी बने हुवे है।


आज के ज़माने में अपनी लोकप्रियता की पुलन्दे बांधने का उपयुक्त सरल, निःशुल्क साधन फेसबुक व्हाट्सएप का उपयोग कर लोग हजारों लाखों लोगों तक सीधे पहुच रहे है, यह सेल्फी किंग जिस गली में गए फोटो पहले, जिस किसी भी व्यक्ति से मिले पहले फोटो, जिस घर पर रुके पहले फोटो, हद तो तब हो जाती है जब यही जनप्रतिनिधि उस वार्ड के उस गली में जाने से परहेज करते नजर आते है जिस मुहल्ले की गली आज भी पगडंडियों के रूप में पड़ी है।


पिछले दिनों भारत नेपाल की सीमा पर स्थित महराजगंज जनपद के नगर पंचायत सोनौली के बीजेपी कार्यकर्ता हरिनारायण सिंह लोधी ने जब अपने व्हाट्सएप ग्रुप में इसी सेल्फी को लेकर एक पोस्ट करते हुवे खासी नाराजगी जताई और कहा कि फोटो निकालने से बेहतर जनता की समस्याओं को देखा जाए।


   हरिनारायण लोधी के व्हाट्सएप ग्रुप से......  


सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीमान शिवम त्रिपाठी का भ्रमण आजकल नगर के अनेक वार्डों में हो रहा है लेकिन वही वार्ड नंबर 4 माधव रामनगर कैलाश नगर में गांव के बीच में नाली को कभी देखने का जहमत नहीं उठाए जबकि उक्त नाली में गंदगी का अंबार से भरा पड़ा है डेंगू मच्छर से लेकर न जाने कौन कौन से विषैले मच्छरों एवं जानवरों से भरा पड़ा है नगर पंचायत बनने की इतने दिन बीत जाने के बाद भी उक्त वाड में रास्ता की समस्या बनी है। Facebook whatsapp पर पोस्ट डालने से वार्ड का विकास नहीं होगा

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.