Save Earth Zone (SEZ): ग्रीन एंड क्लीन सोनौली टीम सेज़ का ड्रीम प्रोजेक्ट---- - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Save Earth Zone (SEZ): ग्रीन एंड क्लीन सोनौली टीम सेज़ का ड्रीम प्रोजेक्ट----



  अमजद अली  
सोनौली महराजगंज।


सोनौली(महाराजगंज): 
अंतरास्ट्रीय महत्व के स्थान नगर पंचायत सोनौली के युवाओ ने आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नगर के मुख्य मार्ग के डिवाइडर पर हर वर्ष की भांति पुनः वृक्षारोपण करते हुए आगामी मानसून के स्वगात की तैयारियां सुनिश्चित कर दीं।

प्राप्त समाचार के अनुसार नगर के पर्यावरणीय संरक्षण को प्रतिबद्ध स्वयंसेवी संस्था "सेज़" (सेभ अर्थ ज़ोन) ने नूतन बसंत से मानसून तक वृक्षारोपण मुहिम को सुचारू रूप से गतिशिल बनाये रखने के लिय वृक्षारोपण कार्यक्रम को सम्पन्न करते हुए वृहद कार्ययोजना का रोडमैप तैयार कर लिया।

संस्था के निदेशक अनुराग मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस मुहिम में हमें हर वर्गों का सहयोग मिल रहा है।वह दिन दूर नहीं जब आदर्श नगर पंचायत की पहचान प्रदेश के भौगोलिक मानचित्र में एक नज़ीर कही जाएगी।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूरज गुप्ता, दिलीप मद्धेशिया, गणेश जायसवाल, सुनिल गुप्ता, विशाल मोदनवाल सहित दर्जनों स्वयंसेवी मौजूद रहें।
   Save Earth Zone (SEZ)  

1 टिप्पणी:

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.