बसंत पंचमी स्पेशल: बिरहा लोकगीत गायक गायिका का मुकाबला आज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बसंत पंचमी स्पेशल: बिरहा लोकगीत गायक गायिका का मुकाबला आज

 


महराजगंज जिला ब्यूरो: जितेन्द्र निषाद।

बसंत पंचमी के पर्व श्री श्री सरस्वती पूजा समारोह एंव बिरहा लोकगीत (लेडिज व जेण्ट्स ) दिनांक 16 फरवरी दिन मंगलवार दिन में 2 बजे से सम्पूर्ण रात्रि निर्माणधीन श्री सरस्वती मन्दिर जंगल बडहरा में शानदार बिरहा गायन मुकाबला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि अमरनाथ य उर्फ लाला यादव विधान सभा अध्यक्ष पनियरा विशिष्ट अतिथि कृष्णभान सिंह उर्फ किसान सिंह वरिष्ठ नेता सपा रहेंगे। बिहार गोरखपुर, सुल्तानपुर,वाराणसी, के बिरहा गायक  गायिका का मुकाबला होगा।

 बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष  भी लोकगीत एवं बिरहा लोकप्रिय कवि सुरेशचन्द यादव, सुप्रसिद्ध बिरहा लोकगीत गायक श्री चिनकूलाल सहानी, ने बताया कि ‌मंगलवार दिन में 2 बजे से रात्रि तक बिरहा गायन मुकाबला का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम में जगह जगह से आयें गायक कलाकार राधेश्याम निर्मोही,निरमा भारती,सुमन पाल, रेखा निषाद, अशोक पासवान, शम्भू पासवान, राजाराम, रामवृक्ष सहानी, राधेश्याम भारती, सहित तमाम गायक कलाकार उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.