ब्लॉसम्स प्लेवे एण्ड द स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी पूजनोत्सव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ब्लॉसम्स प्लेवे एण्ड द स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी पूजनोत्सव

 


अमजद अली

सोनौली महराजगंज।

सोनौली नगर पंचायत स्थित ब्लॉसम्स प्लेवे एण्ड द स्कूल में विद्यादायिनी माँ सरस्वती की पूजा का कार्यक्रम आज बसंत पंचमी के रूप में मनाया गया। पुरातन काल से ही माँ सरस्वती की पूजा बसन्त पंचमी के दिन गुरु आश्रमों और विद्यालयों में बच्चों में नवीन ज्ञान के संचार और लाभकारी ज्ञान की आकांक्षा हेतु किया जाता रहा है। विद्यालय के प्रबंधक सन्नी गुप्ता ने कहा कि कोविड 19 के वजह से जो कुछ शिक्षा का नुकसान बच्चों और समाज के उत्थान में हुआ, ज्ञानदायिनी माता सरस्वती उसकी भरपाई अतिशीघ्र कराने में हम सभी अध्यापकों की मदद करें और छात्रों में नई शुरुआत के लिए एक नई ऊर्जा का पुनः संचार करें ताकि बच्चों का अग्रिम भविष्य उज्जवल हो।



 इस अवसर पर स्कूल परिवार की समस्त अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.