Chattisgarh: बस्तर मेला में उपस्थित हुए बस्तर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम मौर्य जी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Chattisgarh: बस्तर मेला में उपस्थित हुए बस्तर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम मौर्य जी



छत्तीसगढ़ स्टेट प्रभारी: विरेन्द्र नाथ   


बस्तर मेला में ग्राम भोंड के कोदई गुडी बस्तर के गंगादाई आया के इस परम परा पर्व में पधारे बस्तर सांसद श्री दीपक बैज जी व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  बलराम मौर्य जी एवम सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें इस दौरान पूर्व विधायक अंतूराम कश्यप, प्रेमशंकर शुक्ला, फतेसिंह परिहार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गणेश राम बघेल, सांसद प्रतिनिधि आशीष मिश्रा, शोभाराम मारकंडे, भिरगू तिवारी, हुसैन खान, शंकर बघेल, रामयाराम, पार्षद अनिल परिहार, जितेंद्र पटेल, अनूप तिवारी, सीताराम, तंतिपा कश्यप, महिला कांग्रेस अध्यक्ष चम्पा ठाकुर, महेंद्र बघेल, राजशेखर तिवारी, सुखदेव, अनिल जैसवाल, मीडिया प्रभारी जितेंद्र तिवारी, तुलसीराम ठाकुर, सोहेल खान एवँ अन्य ढेर सारे कार्यकर्तागण उपस्थित रहे साथ ही में बस्तर मेला का आगमन हुआ जिसमे ग्राम देवी जी को नमन करके मेला भ्रमण किया।


पाराकोट मावलीपदर सालेपाल तोकापाल मे बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  बलराम मौर्य जी ने चार  वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होकर नव दंपत्तियों को सुखद दाम्पत्य जीवन हेतु आशीर्वाद एवं परिजनों को इस मंगल बेला की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि माहदेव नाग युवा कांग्रेस दरभा ब्लाक अध्यक्ष सोनारु नाग, जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री मानसिंह ठाकुर, फैनु जयसवाल व विजय नाग इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.