ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने प्रभु श्रीराम के लिए राममंदिर निधि समर्पण में किया सहयोग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने प्रभु श्रीराम के लिए राममंदिर निधि समर्पण में किया सहयोग



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

देश-विदेश।

भुज, गुजरात के युवा स्वयंसेवक आनंद कतीरा व्यवसाय के लिए कुछ वर्षो पहले ऑस्ट्रेलिया के एड़ीलेड सिटी मे रहने गए हैं और अभी वहां अपनी दुकान चलाते हैं।



श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए उनके परिवार ने 550000 (साढ़े पांच लाख) का अमूल्य समर्पण करने के बाद सोचा कि दुकान पर खरीददारी करने आते स्थानिक लोगों को पवित्र कार्य का सहभागी बनाना चाहिए, दूसरे ही दिन आनंद भाई ने प्रभु श्रीराम के नाम से बोर्ड बनाके समर्पण पेटी दुकान के टेबल पे रख दी।



जो ग्राहक आते उनको सरल भाषा मे अयोध्या और राम मंदिर के बारे मे बताते, 500 साल का इतिहास समझाते, साथ ही अब जो भव्य मंदिर बन रहा है उसमे आर्थिक सहायता के लिए 135 करोड़ नागरिकों का कैसे अभियान चल रहा है उसकी जानकारी देते, और जब मंदिर बन जाये तब भारत आकर दर्शन करने का निमंत्रण देते हैं।



इतने बड़े और लम्बे संघर्ष के बाद मिले भव्य विजय की गाथा सुनके भावविभोर हुए स्थानीय लोग दानपेटी मे यथाशक्ति अपना समर्पण देते रहते थे, तीन चार दिन बाद दानपेटी खोली तो ऑस्ट्रेलिया के डॉलर जो भारतीय रुपयों मे 75,500/- रुपए थे उन्हें तुरंत ही भारत राममंदिर निधि समर्पण समिति क़ो भेज दिए।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.