हिरोइन के साथ युवक गिरफ्तार, भारतीय मुद्रा के साथ नेपाली मुद्रा बरामद, भेजा गया जेल
अमजद अली
सौनौली-महराजगंज
सरहद पर सक्रिय नशीले मादक पदार्थो के कारोबारियों पर अंकुश लगाने को लेकर लामबंद हुई स्थानीय प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियों ने नशा कारोबारियों पर लगातार मुहिम चला कर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार की देर रात एक युवक को 25 ग्राम हेरोइन व नेपाली मुद्रा के साथ सोनौली में रंगे हाथों गिरफ्तार किया। प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए युवक की पहचान विशाल जायसवाल पुत्र राधेश्याम निवासी वार्ड नंबर 14 लोहिया नगर, नगर पंचायत सोनौली के रूप में हुई है। वही प्रशासन ने युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी देते चले कि विगत कई दशकों से भारत नेपाल के सरहदी कस्बो में नशा कारोबारियों ने अपनी पैठ बना रखी थी। यह कारोबारी काफी समय तक पुलिस की पकड़ से दूर रहे, मगर बीते पंचवर्षीय में पुलिस की सक्रियता से नशा कारोबारियों पर अंकुश लगना शुरू हो गया, मौजूदा समय में हालात यह है कि अधिकांश मादक पदार्थों के कारोबारी जेल में है, और कुछ ने अपना कारोबार ही बदल दिया, जैसे ही पुराने माफियाओं के दिन गए उनके स्थान लेने में कुछ युवा आ गए, अब प्रशासन इनकी पहचान कर इनको भी सलाखों के पीछे भेज रही है।
इस तरह पकड़ा गया हीरोइन कारोबारी....
एसएसबी व पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक हेरोइन की खेप के साथ नेपाल जाने की फिराक में है। जिस पर तत्काल एक संयुक्त टीम गठित कर युवक को सौनौली टैंपू स्टैंड के पीछे दबोच लिया गया। उसके पास 25 ग्राम हेरोइन , 12360 नेपाली रूपया के साथ-साथ 10280 रुपया भारतीय रुपया भी बरामद हुआ। बरामदगी करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार, कांस्टेबल अभय कुमार व शेषनाथ सिहं तथा एसएसबी के उपनिरीक्षक भरत हजारी, कांस्टेबल अशोक कुमार, युवराज महली, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार व भरत भूषण दास आदि शामिल रहे।
सौनौली इंस्पेक्टर धनन्जय सिंह का कहना है कि पकड़े गए युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
Post a Comment