नौतनवा में दुकान, सोनौली में गोदाम, इन दोनो के बीच जारी है तस्करी का खेल
अमजद अली
सोनौली-महराजगंज।
कल देर रात हुई छापेमारी में सोनौली के एक अवैध गोदाम से लाखों रुपए का सामान पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बरामद की थी, अब इस बरामदगी को लेकर चर्चा आ रही है कि बरामद सामानों का मालिक नौतनवा का एक व्यवसायी है, जिसका कई वर्षों से भारत नेपाल के सरहदी कस्बा सोनौली में एक अवैध गोदाम है, इसी गोदाम से कैरियर के माध्यम से सभी सामानो को पड़ोसी देश नेपाल पहुचा दिया जाता रहा है, इस तस्करी की भनक जैसे ही पुलिस महकमा को पता चला तो एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने औचक छापेमारी कर सभी सामानो को बरामद कर लिया, इसी गोदाम से छापेमारी में लाखों रुपये की काजू, कपड़ा व रेडबुल नामक पेय बरामद हुआ।
सवाल यह उठता है कि नौतनवा का सामान सोनौली के गोदामो में क्यो जमा किया गया, 8 किलो मीटर दूर बॉर्डर पर गोदाम क्यो बनाया गया, समझना बेहद आसान है, सोनौली नगर भारत नेपाल के अंतिम छोर पर स्थित है, यहां कई बार अवैध गोदामो की पहचान कर सुरक्षा एजेंसियों ने छापेमारी की और कई लोगो की गिरफ्तारी भी की, मगर सोनौली में अवैध गोदामो से कालाबाज़ारी करने वाले गिरोह आज भी सक्रियता से जमे हुवे है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस और एसएसबी की टीम ने कड़ी मेहनत कर उक्त माल को बरामद किया, इन बरामद सामानो में कपड़ा और काजू तो बरामद हुआ ही वही नेपाल में प्रतिबंधित चल रही पेय पदार्थ रेडबुल भी भारी मात्रा में बरामद हुआ है।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि यह समान तस्करों के माध्यम से नेपाल भेजा जाना था। मगर मुखबिर की सटीक सूचना पर सुरक्षा एजेंसियों ने उक्त अवैध गोदाम पर छापेमारी कर दी और लाखों रुपये के सामानों की बरामदगी की।
हालांकि अभी तक इस राज का पर्दाफाश नही हुआ है कि सोनौली में अवैध गोदामो का संचालन करने वाला गिरोह कौन है, कौन है तस्करों का सरगना।
Post a Comment