पीड़ित पत्रकार पर दबाव बना रहे हैं दबंग, क्षेत्राधिकारी ने कहा आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पीड़ित पत्रकार पर दबाव बना रहे हैं दबंग, क्षेत्राधिकारी ने कहा आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा


रामप्रसाद चौरसिया
आनन्द नगर- महराजगंज।

विगत दिनों महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरहनी वनग्राम सूरपार टांगिया निवासी विरेंद्र प्रसाद पुत्र जयराम को मारने पीटने वाले दबंग व्यक्ति अब सुलह समझौते के लिए दे रहे हैं दबिश। उक्त प्रकरण में वही पुरंदरपुर पुलिस ने तहरीर को प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी भी फरार हैं, लेकिन मुकदमे में पंजीकृत आरोपी राममग्न पुत्र मेवालाल, अजय पुत्र रामदास ,संतोष पुत्र राममग्न सहित तीनों आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। उक्त प्रकरण में फरेन्दा क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र पत्रकार विरेंद्र प्रसाद को मारने पीटने वाली घटनास्थल का जायजा लिया और वही पीड़ित पत्रकार से दुख दर्द का साझा करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का दिशा निर्देश दिया, क्षेत्राधिकारी ने कहा आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.