भारत नेपाल के सीमा सोनौली में नशा माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही से ड्रग माफियाओं में मची खलबली - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

भारत नेपाल के सीमा सोनौली में नशा माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही से ड्रग माफियाओं में मची खलबली



अमजद अली

सोनौली-महराजगंज।


अंतरराष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में सूबे के तेजतर्रार एसडीएम नौतनवा की कार्यवाही से ड्रग माफिया दहशत में आ गए है, मौजूदा धड़पकड़ में सोनौली से नशे के रूप में प्रयोग किये जाने वाले इंजेक्शन की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की है।


कोविड 19 को लेकर विगत 10 माह से बन्द भारत नेपाल बॉर्डर से अभी आवाजाही अभी बमुश्किल बहाल क्या हुई सरहद पर डेरा डाले बैठे नशा माफियाओं के कुनबे पुनः सक्रिय हो गए अभी नशे हेतु प्रयुक्त नशीली दवाओं के खेप की डिलीवरी बाकी ही थी, कि एसडीएम-नौतनवां के बिछाए जाल में कस्बे के नामचीन कारोबारी चंगुल में फंसते नजर आने लगें और ताजा रिकवरी के बाद सरहद से ऐसे देश विरोधी तत्वों ने हाल-फिलहाल भाग खडा़ होना ही लाजमी समझा।


प्राप्त समाचार के अनुसार एसडीएम नौतनवां व एसएसबी की संयुक्त कार्यवाही में नगर पंचायत, सोनौली के गौतम बुद्ध नगर वार्ड के एक मकान से छापेमारी के दौरान सत्रह पेटी विभिन्न तरह के मादक द्रव्यों की बरामदगी की गई चूंकि उक्त मकानमालिक का अपना निजी दवा व्यावसाय भी है और नशा माफियाओं का यही पुराना कारोबारी ट्रेंड भी है।


समाचार लिखे जाने तक खोरिया कस्बे में हुई छापेमारी के दौरान कारोबारी नशा माफियाओं ने अपनी दुकाने बंद कर रफूचक्कर हो जाने में कामयाब रहें जबकि उन्हीं के परिजनों की निशानदेही पर सोनौली के इस नामचीन कारोबारी पर शिकंजा कसा जा सका है।जिस पर पुलिसिया विधान सम्मत कार्यवाई अभी चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.