अच्छे स्वास्थ्य के लिए खानपान पर विशेष ध्यान दें :डॉ अनुराग कुमार
जिला प्रभारी:जितेन्द्र निषाद
महराजगंज
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्थानीय पनियरा इंटर कॉलेज मन्नान खां विद्यालय में एक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र पनियरा के मेडिकल ऑफिसर डॉ अनुराग कुमार ने कहाँ कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए खानपान पर विशेष ध्यान दें. खानपान की कमी के कारण अनीमिया सहित तमाम रोग होते है. जाड़े के मौसम में बाजार में इस समय तमाम हरी सब्जियाँ व साग मिल रही है. जो काम पैसो में आपको आइरन की मात्र को पूरा करते है. हफ्ते में एक दिन आइरन की गोली रात में खाना खाना चाहिए. कार्यक्रम में डॉ प्रदीप कुमार, नोडल शिक्षक जीव विज्ञान प्रवक्ता जीत बहादुर सिंह ने भी बच्चों को सम्बोधित किया. कार्यक्रम का संचालन देवीदीन व इम्तेयाज अहमद ने किया. कार्यक्रम में क़्विज, रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता कराई गयी. प्रतियोगिता के सभी वर्गों के टॉप थ्री प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोगों में किशोर स्वास्थ्य परामर्श दाता दिग्विजय कुमार, शिव नारायन वर्मा, इरफ़ान अहमद, मोहम्मद सैफ, सोहन प्रजापति, अच्युता कुमार मिश्रा, महेन्द्र सिंह, वेद प्रकाश सिंह, हिमांशु गुप्ता, अनिल व अब्दुल्लाह आदि के नाम शामिल है. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब आलम खां व प्रबंधक आफ़ाक़ आलम खां ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
Post a Comment