फरिहा पुलिस चौकी से 20 मीटर दूरी से कंप्यूटर दुकान के गेट का ताला तोड़कर लगभग 9000 की चोरी
फरिहा/ आजमगढ़
निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में मोहम्मदपुर रोड पर स्थित एस आर कंप्यूटर की दुकान में बीती रात हुई चोरी आहट पाकर बगल के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करके एक चोर को पकड़ा।
जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव निवासी संगम चौहान पुत्र जगदंबा चौहान की दुकान फरिहा पुलिस बूथ से महज 20 मीटर दूर मोहम्मदपुर रोड पर है रोज की भांति संगम दुकान बंद करके बुधवार को देर शाम 8:00 बजे घर पहुंचा कि देर रात चोरों ने मकान के गैलरी के मुख्य चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने संगम की दुकान का ताला काटकर कुछ कीमती सामान और दुकान की खरीदारी के लिए रखे लगभग ₹9000 नगद चोरी कर लिए आहट पाकर बगल के लोग जाग गए और मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करके एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसका साथी भागने में सफल रहा पकड़े गए चोर की तलाशी लेने पर उसके पास कुछ भी नहीं मिला पकड़े गए चोर को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया काफी पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सिद्धू चौहान जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद कोतवाली का रहने वाला बताया पुलिस पकड़ कर पूछताछ कर रही है।
Post a Comment