RCB ढोलना अल्ड्रम डे टूर्नामेंट हुआ संपन्न मुख्य अतिथि बने सोनू शर्मा
राजीव शर्मा की रिपोर्ट
मऊ :- मोहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के ढोलना ग्राम सभा के चकबरबोझि प्राइमरी स्कूल के पास अल्ड्रम डे टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ फीता काटकर लड्डन विश्वकर्मा प्रधान पद के प्रत्याशी ने किया। यह मैच एक दिवसीय चला। जिसमें लगभग 40 टीमें खेली। जिसमें ढोलना टीम इनपुर ग्राम सभा को हराकर विजई हुई, विजई हुयी टीम को उपहार के रूप में कूलर व उपविजेता टीम को फरात पंखा तथा प्रत्येक खिलाड़ियो को लेमन सेट देकर सोनू शर्मा लकी मंडल महामंत्री भाजपा व महाप्रधान पद के प्रत्याशी के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।
पुरस्कृत करते समय भैरोंसिंह (भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष) व कमेटी के सभी पदाधिकारी मुख्य रूप से सौरभ गुप्ता, हरिओम, दीपक व अजीत प्रजापति, सूरज शर्मा, रामाश्रय चौहान, राकेश गोड़ व समस्त कार्यकर्ता तथा समस्त सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे। सोनू शर्मा के द्वारा विजेता टीम उपहार पाकर बहुत ही प्रसन्न हुई, और कमेटी के साथ साथ सभी का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment