संपादक के पूरे परिवार के ऊपर दबंगों ने किया हमला, जख्मी पीड़ित के परिवार ने जताया अपनी हत्या की आशंका
वाराणसी: रियाज अहमद खान
खबर यूपी के चंदौली से है जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में शनिवार को हकीकत न्यूज़ के संपादक के परिवार के ऊपर दबंगो ने किया आत्म घाटी हमला बताया जाता है कि दर्जनों की संख्या में दबंग लोग हकीकत न्यूज़ के संपादक के परिवार को बुरी तरह किया घायल पीड़ित के अनुसार बताया गया कि उसके द्वारा किसी मामले की जांच दबंगो के खिलाफ कराई जा रही थी जिससे खुन्नस में आए दबंग दुकान संबंधी विवाद लेकर पूर्व में भी किया था हमला।
पीड़ित के पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई, पूर्व में भी पीड़ित पर हो चुका है जान लेवा हमला, पीड़ित द्वारा बताया गया कि कुछ लोग द्वारा उनके ऊपर पहले भी हमला किया जा चुका है, उस समय भी हम मुग़लसराय थाना में और चंदौली एस पी साहब को लिखित सूचना दिया था जिसमे पुलिस के द्वारा अरोपिय दबंगो के ऊपर एफ आई आर करते हुए। करवाई भी की गयी थी। फिर आज आज शनिवार को योजनाबद्ध तरीके से दर्जनों की संख्या में दबंगों ने हकीकत न्यूज़ के संपादक के परिवार के ऊपर जान लेवा हमला कर दिया जिसमे परिवार के लोग बुरी तरह घायल हो गए पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दर्जनों की संख्या गिरफ्तारी भी की वही हकीकत न्यूज़ के पीड़ित संपादक के परिवार को भी थाने में बैठने की सूचना है।
Post a Comment