हरीकामना हॉस्पिटल(मानव सेवा ईश्वर सेवा) पर धूमधाम से किया गया झंडारोहण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

हरीकामना हॉस्पिटल(मानव सेवा ईश्वर सेवा) पर धूमधाम से किया गया झंडारोहण



पनियरा महराजगंज।

गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर हरीकामना हॉस्पिटल(मानव सेवा ईश्वर सेवा) मुजुरी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धूमधाम से झंडारोहण किया गया।

हरीकामना हॉस्पिटल के डॉश्री के.पी. यादव ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि अनेकता में एकता भारतीय संस्कृति की यही विशेषता है। 

विगत वर्ष पुरा देश कोरोना महामारी के संक्रमण के चपेट में रहा जिसकी वजह से स्वतंत्रता दिवस के कुछ आयोजन भी प्रभावित हुए। अब देश में कोरोना नियंत्रण में है और स्वदेशी वैक्सीन भी सफलतापूर्वक काम कर रही है लगभग 10 महीनों से बंद पड़े शैक्षिक संस्थान भी खुल रहे हैं इस बार गणतंत्र दिवस का आयोजन पारंपरिक उत्साह के साथ हरीकामना हॉस्पिटल पर धूमधाम से मनाया गया।

हॉस्पिटल प्रबंधक श्री एस.चौहान ने कहा कि सभी देशवासियों को हॉस्पिटल परिवार की ओर से 72 वें गणतंत्र दिवस की स्वर्णिम शुभकामनाएं। 26 जनवरी भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है हम सब मिलकर इस दिन को बेहद हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं।

झंडारोहण समारोह में डॉ.के.पी यादव बी.एस.सी. बी.ए.एम.एस. जितेंद्र निषाद,(पत्रकार), श्याम चौहान (प्रबंधक), बलवंत सिंह (डी.फार्मा), राम रतन पासवान (डी.फार्मा), राम अशीष निषाद, केदारनाथ निषाद (पी.आर.ओ), सूरज चौहान, शीला देवी, कुमारी गीता, कुमारी पूजा, कुमारी सुनीता और कुमारी आरती आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.