दिल्ली निवासी टैक्सी चालक ने सोनौली चौकी प्रभारी पर अवैध धन उगाही का लगाया आरोप, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुवे वीडियो किया वायरल
अमजद अली
सोनौली महराजगंज।
सरहदी कस्बा सोनौली के नेशनल हाइवे 29 पर लगने वाली जाम से निजात दिलाने व व्यापारियों के हितैषी बनने का खेल आजकल नगर में चर्चा का विषय बना हुआ ही था, आजकल एक नया खेल भी दिखाई दे रहा है नया खेल यह है कि बाहर की आनेवाली वाहनों का बेवजह चालान किया जा रहा है, जबकि नगर में दुकानों के सामने दिन भर सैकड़ों सवारी गाड़ी बीच रोड से भरी जाती है। ऐसा नही की इन वाहनों द्वारा बनाया गया अवैध स्टैंड को लेकर स्थानीय व्यापारियों द्वारा कोई प्रतिक्रिया किया गया, कई बार स्थानीय व्यापारियो ने इन अवैध स्टैंड को लेकर शासन प्रशासन को शिकायती पत्र लिखा व शिकायत किया, मगर नतीजा सिफर रहा है।
जानकारी देते चले कि उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद का सोनौली नगर को कमाऊ स्थान की श्रेणी में नम्बर 1 स्थान प्राप्त है, वही यहां का महत्व इस लिए बडा हो जाता है कि यह एक अंतरराष्ट्रीय आवागमन मार्ग भी है। भारत का पड़ोसी देश नेपाल देशी विदेशी सैलानियों का पसंदीदा देश है, सोनौली के रास्ते हजारों की संख्या में रोजाना पर्यटक आते जाते रहते है।
आजकल सोनौली में जो चर्चा प्रमुख है वह है अवैध धन उगाही का मामला, सोनौली में कटिंग का खेल चल ही रहा था कि, अब तो रात के 11-12 बजे भी कंटेनर नेपाल पास कराया जाता है, जिसका पिछले दिनों खबर चलने से नगर में भारी चर्चा का विषय बना हुआ था। बताते चले कि भारत नेपाल का बॉर्डर रात के 10 बजे बन्द कर दिया जाता है, मगर किन कारणों से आधी रात बॉर्डर खुलवाया जाता है। किसी को पता नही।
हद तो तब हो जाती है जब चलती वाहन को रोक कर व्यापारियों के नाम पर अवैध रूप से चालान किया जाता है, जी हा ऐसा ही एक अजूबा मामला सोनौली में आया है, मामला यह हैं....दिल्ली के मयूर कालोनी निवासी जितेन्द्र कुमार दिल्ली से सवारी लेकर सोनौली पहुचा ही था कि सोनौली चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिपाही अभय ने चलती कार को रोक दिया व कागजात चेक किया सभी पेपर बैध थे, चौकी प्रभारी ने यह कहते हुवे कि चालक के वाहन का चालान कर दिया कि व्यापारी के दुकान के सामने गाड़ी खड़ी की है, जबकि सोनौली की सड़कों पर रोजाना सुबह से देर रात तक टैक्सी गाड़िया सवारी उठती नजर आती है।
हालांकि चालक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत करते हुवे पूरे मामले का वीडियो भी वायरल कर दी है, मगर इससे होता क्या है यह देखने वाली...क्या सोनौली सिर्फ एक कमाऊ कस्बा ही है जहां जब चाहे जिसे फंसा कर पैसा वसूल लिया जाए या इन पर भी कोरोना महामारी की मार पड़ गई है।
वही सोनौली चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने सफाई देते हुए बताया कि चालक के वाहन का चालान किया गया है जिससे वह आक्रोश में शिकायत किया है।
सवाल यह उठता है कि, व्यापारियों के नाम का सहारा क्यो, एक तरफ व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर मनमानी तो वही दूसरी तरफ व्यापारियों के हित के बारे में कैसे, क्या सिर्फ बाहरी वाहनों पर ही इनका डंडा चलेगा या सोनौली के मुख्य मार्ग को अवैध स्टैंड बनाये प्राइवेट बसों व टैक्सियों पर भी चलेगा।
Post a Comment