बस चालको की मनमानी से तंग आ कर दिया एसडीएम को दिया ज्ञापन
संतोष यादव
सोनौली महराजगंज।
प्राइवेट बसों के सड़क पर दुकानों के सामने दिन भर तांता लगने से तंग आ चुके लोगो ने एसडीएम नौतनवा को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया, और बस चालको की मनमानी पर तत्काल रोक का अपील किया।
जानकारी देते चले कि भारत नेपाल बॉर्डर का सरहदी नगर पंचायत सोनौली में प्राइवेट बस को नेशनल हाईवे 24 पर दुकानों के सामने खड़ा कर दिन भर सवारी भरा जाता है, नगर के व्यापारियों ने बताया कि बसों के दुकान के सामने खड़ा करने से दुकानदारी काफी प्रभावित होती है।
इस विषय मे व्यापारी मनोज मद्धेशिया ने बताया कि प्राइवेट बसो को दिनभर दुकान के सामने खड़ा कर सवारी भरते है व आपस मे भद्दी भद्दी गाली गलौज भी करते है जिससे हमें काफी शर्मिंदगी से गुजरना पड़ता है, मनोज मद्धेशिया ने प्रथम 24 न्यूज़ से यह भी बताया कि अगर इनका विरोध किया जाता है तो यह मार पीट व झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है।
एसडीएम नौतनवा ने ज्ञापन परतत्काल कार्यवाही करते हुवे स्थानीय प्रशासन को तलब कर इस समस्या के समाधान करने को कहा है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या सोनौली पुलिस व्यापारियों के इस समस्या का समाधान कब तक करती है।
Post a Comment