तहसीलदार बलराम गुप्ता ने जालौन तहसील की ग्राम पंचायत शहजादपुरा व वीरपुरा में संचालित गौशालाओं का निरीक्षण किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

तहसीलदार बलराम गुप्ता ने जालौन तहसील की ग्राम पंचायत शहजादपुरा व वीरपुरा में संचालित गौशालाओं का निरीक्षण किया



जालौन: 

तहसीलदार बलराम गुप्ता ने जालौन तहसील की ग्राम पंचायत शहजादपुरा व वीरपुरा में संचालित गौशालाओं का निरीक्षण किया जिसमे गौशाला में व्यवस्थाओं में तहसीलदार बलराम गुप्ता ने सभी व्यवस्थाओं को देख रहे वह के चौकीदार से बात की वही वीरपुरा में एक गाय की हालत खराब होने को खबर मिली तो जिसको लेकर तहसीलदार ने तत्काल पशु चिकित्सा को बुलाकर उसका उपचार करवाया ओर वहीं कुछ गंदगी देखकर साफ सफाई कराये जाने,के लिये कहा उन्होंने इस ठंड के मौसम में  गौवंशों को बचाने हेतु बांस बल्ली के सहारे तिरपाल लगे उन को भी देखा उन्होंने गौशाला में जानवरो के खाने पीने की व्यवस्था पर ग्राम विकास अधिकारी को भी अवगत कराया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.