मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत पल्स पोलियो अभियान का 0-05 वर्ष तक के नवजात शिशिुओं को पालियो की ड्राप की दवा पिला कर शुभ्भारम्भ किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत पल्स पोलियो अभियान का 0-05 वर्ष तक के नवजात शिशिुओं को पालियो की ड्राप की दवा पिला कर शुभ्भारम्भ किया



आजमगढ़।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा द्वारा जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत पल्स पोलियो अभियान का 0-05 वर्ष तक के नवजात शिशिुओं को पालियो की ड्राप की दवा पिला कर शुभ्भारम्भ किया गया। 

इस अवसर पर सीएमओ ने बताया कि इस बार हमारा लक्ष्य 6,53,290 बच्चों को दो बूँद पोलियो ड्राप पिलाने का है, बूथ एक्टिीविटी के अन्तर्गत कुल 2402 बूथ बनाये गये है, जिस पर पल्स पोलियों की दवा पिलाने के लिए 1187 टीमें लगायी गया है। इसी के पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने के लिए 32 मोबाइल टीम एवं 46 ट्रांजिट टीम बनाई गई हैं। 

उन्होने बताया कि जनपद में कुल पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत 6,90,227 घरों को कवर किया जायेगा। कल से 0-05 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियों की ड्राप पिलाई जायेगी। 

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 यूबी चैहान, जिला महिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डा0 अमिता अग्रवाल, यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि प्रवेश मिश्र, गुफरान अहमद, यूनिसेफ के शहरी प्रभारी प्रशांत सोनकर, प्रचार-प्रसार मनीष तिवारी सहित सीएमओ कार्यालय के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.