साढ़े तीन साल के साइकिलिस्ट ने कराया पंजीयन
प्रभारी छत्तीसगढ़ से विरेन्द्र नाथ
जगदलपुर - सुपोषण के लिए चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के तहत 16 जनवरी को आयोजित साईकिल रैली में शामिल होने के लिए साढ़े तीन साल के साइकिलिस्ट ने भी पंजीयन करा लिया है। जगदलपुर के निहित सिंह आर्य मात्र साढ़े तीन साल के हैं और उनकी इच्छा है कि वे इस सायकिल रैली में शामिल हों। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री रजत बंसल के मार्गदर्शन में कुपोषण मुक्ति के लिए बस्तर में 10 से 17 जनवरी तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 16 जनवरी को साईकिल रैली का आयोजन सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बीच किया जाएगा।
Post a Comment