पिकप व बाईक के आमने सामने टक्कर में 24 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पिकप व बाईक के आमने सामने टक्कर में 24 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल

 


आजमगढ़ मंडल प्रभारी:- राजीव शर्मा

मऊ :- कोतवाली मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बाजार भातकोल शिव मंदिर के पास मोहम्मदाबाद गोहना की तरफ से घोसी जा रही पिक अप यूपी 54 टी 91 73 हीरो होंडा मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो जाने से 24 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद  मैं इलाज चल रहा है।

  बताते चलें कि पप्पू पुत्र नारायण 24 वर्ष निवासी भदवा थाना मोहम्मदाबाद गोहना दिन में 12:00 बजे के करीब घर पर से हीरो होंडा मोटरसाइकिल से अपनी बहन  के घर खिचड़ी लेकर आजमगढ़ जा रहा था मोहम्मदाबाद गोहना की तरफ से आ रही पिकअप से भातकोल बाजार शिव मंदिर के पास टक्कर हो गई जिससे पप्पू बुरी तरह घायल हो गया घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया ग्रामीण एवं बाजार वासियों ने पिक अप  को देर तक रोके रखा  बाद में  112 नंबर की पुलिस कर्मियों ने मोटरसाइकिल व पिकअप को कब्जे में लेकर  स्थानीय कोतवाली को सुपुर्द कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.