छत्तीसगढ़ राज्य सीएम भूपेश बघेल ने लाल बाग मैदान में फहराया तिरंगा, जनता को दिया संदेश
जगदलपुर से विरेन्द्र नाथ
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने जगदलपुर के लाल बाग मैदान में 72 वा गणतंत्र दिवस मे तिरंगा 9 बजे फहराया, जिला के सभी जन समूह को गणतंत्र दिवस की बधाई दी, सीएम ने अपने संबोधन मे बस्तर मे हो रहे विकास कार्यो की जानकारी दी, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने बताया 18 वर्षो मे 1हजार 300 मजरों -टोलो मे बिजली पहुँचाई जाती रही,जबकी दो वर्षो मे औसतन 2 हजार बसाहटो मे प्रति वर्ष ग्रिड से बिजली पहुँचाई।
5 हजार गौठानो का निर्माण पूर्ण किया।
बीस लाख तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा दी
मुख्य मंत्री सुपोषण योजना से एक वर्ष में 99 हजार बच्चो का कुपोषण मुक्त हुआ एंव 20 हजार महिलाओं का एनीमिया मुक्त, सुरक्षा और विकास की रणनीति मे नक्सली वारदातो मे कमी एंव अपराधिक घटनाओं मे कमी आया है। और अन्य विकास कार्यो जानकारी दी।
Post a Comment