BIG BREAKING NEWS: UP ELECTION 2021: वोटर लिस्ट में छेड़छाड़, एसडीएम ने गांव में लगाया चौपाल, मौके से बीएलओ फरार, एफआईआर दर्ज करने का निर्देश
🚥 भगोड़े बीएलओ पर एफआईआर दर्ज करने का जारी हुआ आदेश
🚥 गांव को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया
प्रथम 24 न्यूज़ टीम
महराजगंज उत्तर प्रदेश।
महराजगंज: आगामी पंचायत चुनावों में नेपाली मूल के मतदाताओ को रिझाने व अपने सगे संबंधियों को वोटर बनाने के खेल से जैसे ही पर्दा उठा तो बीएलओ ने दुम दबाकर भागने में ही भलाई समझी, वही वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ पर बड़हरा में एसडीएम नौतनवा ने चौपाल लगा कर निस्तारण किरने का प्रयास सराहनीय रहा।
जानकारी देते चले कि बड़हरा के समाजसेवी विजय मद्धेशिया ने विगत दिनों वोटर लिस्ट में भारी उलट फेर का आरोप लगाते हुवे नौतनवा एसडीएम को शिकायत किया था, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिम्मेदारों को तलब किया था।
वही ग्रामसभा के वोटर लिस्ट में भारी अनियमितता मिलने पर बीएलओ मनोरमा यादव पत्नी सुनील यादव मौके से फरार हो गई। जबकि सत्यापन के समय एडीओ पंचायत, सुपरवाइजर सहित भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।
चौपाल में सत्यापन के दौरान फरार बीएलओ मनोरमा यादव व बूथ लेबल अधिकारी, पर पक्षपात व चुनाव नियमावली के उलंघन दृष्टिगत एफआईआर दर्ज करने का दिशा-निर्देश दिया गया है।
सत्यापन के मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पर शांति भंग करने का आरोप लगा व प्रतिनिधि को भारी से भारी राशि पाबंद कर बड़हरा गांव को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखने की बात सामने आई है।
Post a Comment