BIG BREAKING NEWS: PUNE- पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के प्लांट में लगी आग, सभी सुरक्षित
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के पुणे प्लांट के टर्मिनल 1 गेट पर आग लग गई है
प्रथम 24 न्यूज़ टीम
पुणे- मुंबई
संबंधित अधिकारियों ने मीडिया को बताया है कि इंस्टीट्यूट की इमारत की चौथी और पाँचवीं मंज़िल पर आग लगी है और वहाँ पर आग पर क़ाबू पाने के लिए 10 दमकल गाड़ियाँ पहुँच चुकी हैं।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ऑक्सफ़ोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड तैयार कर रही है और दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा समर्थित कोवैक्स स्कीम का हिस्सा है। इसका मक़सद मिडिल इनकम वाले देशों को वैक्सीन उपल्ब्ध करवाना है।
पुणे की डिप्टी पुलिस कमिशनर नम्रता पाटिल एम ने बताया है कि प्लांट के टर्मिनल 1 गेट पर यह आग लगी है।
वो चारों तरफ़ धुँआ फैलने की वजह से राहत कार्य में बाधाओं का सामना कर रहे हैं।
हालांकि उन्होंने बताया है कि कोई जख्मी नहीं है और सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है।
फ़ायर ब्रिगेड अफ़सर प्रशांत रानपीसे ने बताया है, आग लगने के बाद पूरी इमारत को ख़ाली करवा दिया गया है। लेकिन चार लोग उसमें फँसे रह गए थे जिसमें से तीन को बाहर निकाल लिया गया है।
स्थानीय विधायक चेतन तुपे भी मौक़े पर पहुँच चुके हैं और उन्होंने कहा है कि आग सेज़-3 इमारत में लगी है और वैक्सीन बनाने का काम इस इमारत में नहीं किया जा रहा है।
पुणे के असिस्टेंट पुलिस कमिशनर रविंद्र शिसवे ने बताया है, सीरम इंस्टीट्यूट की कई सारी इमारते हैं। इनमें से एक में आग लगी है। फायर ब्रिगेड के अफसर आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। अभी हम नुकसान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं। आग कैसे लगी, इसके बारे में भी कुछ ठोस नहीं बता सकते हैं।
Post a Comment