ताला तोड़कर नगद व जेवरात समेत लाखों की चोरी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ताला तोड़कर नगद व जेवरात समेत लाखों की चोरी

 


पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

थाना कस्बा कोल्हुई बाजार के लोटन रोड निवासी दया शंकर चौबे बीते सोमवार को घर मे ताला लगाकर सपरिवार थाना कस्बा बृजमनगंज निवासी अपने रिश्तेदार विनय पाठक के घर एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने गए थे। मंगलवार की दोपहर एक सदस्य जब घर पहुंचा तो मेन गेट एवं कमरों का ताला टूटा हुआ देख दंग हो गया। घटना की जानकारी तत्काल परिजनों को दी। सूचना पाते परिजन घर पहुंचे। घर के अंदर रख्खे बॉक्स आलमारी आदि टूटे हुए व समान विखरे हुए मिले। करीब एक लाख बीस हजार रुपए नगद व सोने की हार सीकड़ अंगूठी आदि कीमती आभूषण गायब थे। दया शंकर चौवे ने घर मे चोरी होने की लिखित तहरीर पुलिस दी। इस मामले में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि मामला अज्ञान में है। पुलिस जांच में लगी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.