पीएम आवास से नाम काटने पर भड़की महिला धरने पर बैठी -- पीडिता ने लगाये गंभीर आरोप
पुरन्दरपुर, लक्ष्मीपुर, से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
प्रधानमंत्री आवास योजना मे अपात्र बनाये जाने पर पीडिता गुरूवार को ब्लाक मुख्यालय पर धरने पर बैठ गयी| लगभग ढाई घंटे के धरने के बाद बीडीओ के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ|
लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत थरौली बुजुर्ग निवासिनी सरिता पत्नी विकास ने प्रधान प्रतिनिधि, सचिव व रोजगार सेवक पर आरोप लगाया है कि वह पात्र है फिर भी उसे अपात्र कर योजना से वंचित किया गया है| पीडित महिला ने प्रधान प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगाते हुए परिवार की सुरक्षा की मांग की है| पीडित सरिता ब्लाक मुख्यालय पर अपने दोनों बच्चों के संग धरने पर बैठ गयी| खंड विकास अधिकारी सुधीर कुमार पाण्डेय ने मौके पर जाकर धरनारत महिला को समझा बुझाकर धरना समाप्त कराया|
बीडीओ सुधीर पाण्डेय ने बताया की पीडिता ने अपने प्रर्थना पत्र के माध्यम से जाँच कराने की मांग की है जांचोपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी l
Post a Comment