अलाव की व्यवस्था ना होने से कांपते रहे मुशाफिर
अड्डाबाज़ार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे झूलनीपुर, बहुआर बाजार मे अलाव न जलने से यात्री से लेकर दुकानदार तक कड़ाके की ठंड की वजह से आज पुरे दिन परेशान दिखे। दुकानदार कागज के गत्ते व टायर को जलाकर अपना बदन गर्म करते नजर आए। पछुआ हवा और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से ठंड ने अपना असर भाठ क्षेत्रों में दिखाना शुरू कर दिया है। ठंड की वजह से पशु पक्षी भी कांप उठे। ठंड की वजह से दिनचर्या पर भी काफी असर देखने को मिला। गलन भरी ठंड से किसान अपनी किसानी को लेकर भी चिंतित है। गरीब मजदूर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग को रात बिताना भारी पड़ गया है। सूर्य भगवान के समय से ना निकलने से दिहाड़ी मजदूरो के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गई है।अगर इसी तरह ठंड में इजाफा होता रहा तो गांव का मजरा टोला पर रह रहे गरीब ठंड के कारण बर्फ की तरह उनकी भी जिंदगी जम जाएगी। झुलनीपुर, बहुआर बाजार में नेपाल देश तक के खरीदार खरीदारी करने यहां आते जाते हैं।
लेकिन बाजार मालिक तथा प्रशासन की तरफ से अलाव का व्यवस्था ना होने से दुकानदारों और मूशाफिरो को ठंड की वजह से गुजारना पड़ रहा है। झुलनीपुर बहुआर के दुकानदारों ने बताया कि ठंड को देखते हुए प्रशासन बॉर्डर क्षेत्रों में तत्काल अलाव की व्यवस्था करें ताकि गलन भरी ठंड से दुकानदारों व मुसाफिरों को निजात मिल सके।
Post a Comment