एनसीसी कैडेट्स ने साफ-सफाई के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एनसीसी कैडेट्स ने साफ-सफाई के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश



स्टेट ब्यूरो... छत्तीसगढ़...वीरेन्द्र नाथ

जगदलपुर, - 01 सी.जी. गल्र्स बटालियन परचनपाल बस्तर के कमान अधिकारी कर्नल संजय चावला के मार्गदर्शन में एनसीसी संचालित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-02 जगदलपुर के एनसीसी कैडेट्स द्वारा 27 नवम्बर 2020 को जगदलपुर में लालबाग स्थित डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के आस-पास साफ-सफाई किया गया। साथ ही साथ सिरहासार चैक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा तथा शहीद स्मारक के आस-पास सफाई कर लोगों को स्वच्छता संबंधी संदेश दिया गया। इस गतिविधि में एनसीसी अधिकारी लेफटनेम हेमपुष्पलता ध्रुव, सूबेदार मेजर मदन भट्ट, जेसीओ एवं  एनसीओ उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.