एनसीसी कैडेट्स ने साफ-सफाई के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
स्टेट ब्यूरो... छत्तीसगढ़...वीरेन्द्र नाथ
जगदलपुर, - 01 सी.जी. गल्र्स बटालियन परचनपाल बस्तर के कमान अधिकारी कर्नल संजय चावला के मार्गदर्शन में एनसीसी संचालित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-02 जगदलपुर के एनसीसी कैडेट्स द्वारा 27 नवम्बर 2020 को जगदलपुर में लालबाग स्थित डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के आस-पास साफ-सफाई किया गया। साथ ही साथ सिरहासार चैक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा तथा शहीद स्मारक के आस-पास सफाई कर लोगों को स्वच्छता संबंधी संदेश दिया गया। इस गतिविधि में एनसीसी अधिकारी लेफटनेम हेमपुष्पलता ध्रुव, सूबेदार मेजर मदन भट्ट, जेसीओ एवं एनसीओ उपस्थित थे।
Post a Comment