कैलिया में एंटी रोमियो टीम ने निरीक्षण किया कोचिंग सेंटर भीड़-भाड़ इलाके में
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
जालौन:
कोंच जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर सर्किल के थाना कैलिया में एंटी रोमियो टीम अब पूरी तरह से सक्रिय है एन्टी रोमियो टीम के प्रभारी दरोगा राजेन्द कुमार मय हमराह महिला कांस्टेबिल कु शिवांगी व कांस्टेबल ऋषि सिंह द्वारा क्षेत्र के कोचिंग संस्थानों व भीड़भाड़ वाले इलाको व चौराहों पर गस्त कर संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया है।
इस टीम के प्रभारी राजेन्द कुमार ने कहा कि स्कूल कालेजो ओर चौराहों पर छीटा कशी करने बाले युवकों पर यह टीम कड़ी नजर रख रही है यह बराबर सक्रिय रहेगी।
Post a Comment