पुलिस उपमहानिरीक्षक, देवीपाटन परिक्षेत्र, गोण्डा डा. राकेश सिंह द्वारा परिक्षेत्र स्तर पर वर्ष 2018 व 2019 के लम्बित अभियोगों में जनपद गोण्डा के विवेचकों व मुकदमा वादीें के साथ की गयी गोष्ठी
गोंडा ब्रेकिंग:
पुलिस उपमहानिरीक्षक, देवीपाटन परिक्षेत्र, गोण्डा डा0 राकेश सिंह द्वारा जनपद गोण्डा के थाना कोतवाली नगर,छपिया,खोडा़रे,तरबगंज व कटराबाजार से अपहृता की अब तक बरामदगी न होने व आरोपियों के गिरफतारी न होने के सम्बन्ध में जानकारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा सभी विवेचकों को 10 दिनो के अन्दर सम्पूर्ण कार्यवाही कर अवगत कराने हेतु आदेशित किया गया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक गोण्डा डा0 राकेश सिंह द्वारा जनपद गोण्डा से अपहरत बालिकाओं के परिवारजनों से बालिकाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी व विवचकों द्वारा अपहृता के बरामदगी के सम्बन्ध में अब तक की गयी कार्यवाही से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक गोण्डा डा0 राकेश सिंह द्वारा थाना खोडा़रे व तरबगंज के विवेचकों को कार्यशिथिलता को लेकर कडे़आदेश दिये गये।
पुलिस उपमहानिरीक्षक गोण्डा डा0 राकेश सिंह द्वारा गोष्ठी में आये विवेचकों को अपने-अपने क्षेत्रों में मिशन शक्ति के माध्यम से नाबालिग बालिकाओं को जागरुक कर उन्हें अपराधों से बचाव हेतु जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही गयी।
Post a Comment