पुरंदरपुर थाना से सात सौ मीटर दूरी पर स्थित केजीएन इलेक्ट्रॉनिक दूकान से समान समेत दस हजार रूपए की नकदी चोरी
पुरन्दरपुर/ महराजगंज़
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीपुर चौराहे पर बीते सोमवार रात्रि को चोरों ने दो दुकानों पर किया भीषण चोरी। रानीपुर चौराहे पर स्थित दुर्गेश ट्रेडर्स के प्रोपराइटर ने बताया कि हमारे दुकान से 30000/रूपया नगदी व 30000/रुपए का सामान चोरी हुई है। झामट निवासी बेलाल केजीएन इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं , बेलाल बीते शाम को अपनी दुकान बंद कर घर चला गया, सुबह जब बेलाल दुकान पर पहुंचा तो दुकान से काफी सामान चोरी हो गया, दुकानदार के थाने पर दिए तहरीर के अनुसार एक अदद एलईडी टीवी,सी सी टी वी कैमरा, मिक्सचर मशीन,रूम हीटर लगभग65000/रूपए का और काउंटर में रखा10000/रुपया चोरी हो गया।
पीड़ित दुकानदार ने पुरन्दरपुर थाने में तहरीर देकर चोरी का पर्दाफाश किए जाने जाने की मांग की है।
Post a Comment