मेहदावल क्षेत्र के सप्तमी कुंड में गिरी ट्राली दाह संस्कार से लौट रहे थे, एक की मौत, छ: घायल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मेहदावल क्षेत्र के सप्तमी कुंड में गिरी ट्राली दाह संस्कार से लौट रहे थे, एक की मौत, छ: घायल

 


जिला प्रभारी/ संतकबीरनगर/संगम पाण्डेय की रिपोर्ट।

संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राली के नाले मे गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए।  

मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के फरदहा गांव निवासी एक व्यक्ति के दाह संस्कार में लोग ट्रैक्टर ट्राली से गये थे। वापस आते समय एक ही ट्रैक्टर में दो ट्राली लगी होने की वजह से असंतुलित होकर सप्तमी कुंड नाले में गिर गयी। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंच गये और जेसीबी के माध्यम से ट्राली को निकलवाया और घायलों को  अस्पताल भेजा गया। सभी लोग करमैनी घाट से दाह संस्कार कराकर वापस लौट रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.