महराजगंज़ जनपद के थाना बृजमनगंज क्षेत्र में हत्या व चोरी का नहीं हो रहा पर्दाफाश - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज़ जनपद के थाना बृजमनगंज क्षेत्र में हत्या व चोरी का नहीं हो रहा पर्दाफाश

 


  * पर्दाफाश न होने को लेकर बना चर्चा

 तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/

 बृजमनगंज थाना क्षेत्र में हुए चोरियों को लेकर अभी तक पुलिस का हाथ खाली है। बनगढिया स्थित पेट्रोल पंप पर चोरी की घटना के तीन सप्ताह हो गए, शक्तिपीठ लेहड़ा मंदिर में हुई चोरी की घटना और बृजमनगंज रामलीला मैदान में शनि देव मंदिर में 2 बार हुई चोरी जो कई महीने बीत गए उसका भी खुलासा करने में बृजमनगंज पुलिस नाकाम रही है। बृजमनगंज   थानाध्यक्ष संजय दूबे ने बताया कि सभी मामले की जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

 बृजमनगंज थाना क्षेत्र के फरेंदा रोड पर स्थित बनगढिया क्षेत्र क्राइम का सेफ जोन बनता जा रहा है। एक दिसंबर को बनगढिया के पवह नाला में  हसबुद्दीन का शव बरामद हुआ लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही दिख रहे हैं, अब देखना यह है कि आखिर कब बृजमनगंज पुलिस के हाथों  में लगते हैं हसबुद्दीन के  हत्यारे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.