नौतनवां क्षेत्र के सेखुआनी चौराहे के पास बघेला नाले पर स्थित पुल का टूटा एप्रोच, जिम्मेदार बेखबर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवां क्षेत्र के सेखुआनी चौराहे के पास बघेला नाले पर स्थित पुल का टूटा एप्रोच, जिम्मेदार बेखबर

 


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/

नौतनवा तहसील क्षेत्र के सेखुआनी चौराहे से करीब 300 मीटर पश्चिम स्थित बघेला नाले पर बने पुल का एप्रोच टूट कर धंस गया है। जिससे आए दिन राहगीरों को टूटे एप्रोच का अंदाज न होने के कारण राहगीर घायल हो रहे हैं। जिस पर न तो किसी अधिकारी की निगाह है और न ही किसी नेता का। ऐसे में पुल का रख रखाव के अभाव होने के कारण बघेला पुल का अस्तित्व खतरे में आ गया है।

ज्ञात हो कि ठूठीबारी-नौतनवां मुख्य मार्ग पर स्थित सेखुआनी बघेला नाले पर बने पुल के पश्चिम छोर का एप्रोच टूट कर धंस गया है, जिससे राहगीरों को अंदाज नहीं लग पा रहा है और वह टूटे एप्रोच से घायल हो रहे हैं। वहीं एप्रोच टूट कर धंसने से पुल भी पूरी तरह से खतरनाक हो गया है। अगर जिम्मेदार नहीं चेते तो किसी दिन कोई बड़ा दुर्घटना घट सकता है। पुल के एप्रोच के नीचे की मिट्टी खिसक कर नाले में समा जाने से पश्चिम दक्षिण का हिस्सा धराशायी होने के कगार पर है।

इसके बाद भी संबंधित विभाग के जिम्मेदारों की नजर इस खतरनाक पुल के एप्रोज पर नहीं पड़ रही है। ऐसे में शायद जिम्मेदारों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है तभी इस टूटे एप्रोच पर नजर जाएगा। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि जल्द से जल्द इस को दुरुस्त कराया जाय ताकि कोई बड़ी अनहोनी होने से बचाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.