11 हजार वाेल्ट बिजली के तार में टंच हुआ स्टेक्चर का पाइप , दर्दनाक युवक की मौत
जितेन्द्र निषाद जिला प्रभारी महराजगंज
महराजगंज
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेनीगंज के टोला बरोहिया में रविवार सुबह टेन्ट लगातें समय टेंन्ट का पाइप 11 हजार की हाई बोल्टेज करंट की चपेट में आने से युवक दर्दनाक की मौत हो गई। वह अपना टेंट हाउस की दुकान चलाता था
घटना के इस संबंध में बताया जाता है कि ग्राम सभा बेनीगंज टोला भरोहिया में 11बिजली सप्लाई की चपेट में आएं टेन्ट हाऊस मालिक की दर्दनाक मौत।थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नेवास पोखर निवासी राजेश सिंह पुत्र लल्लन सिंह(32)वर्ष जो ग्राम सभा बेनीगंज टोला भरोहिया में राजेन्द्र सिंह के भतीजी के विवाह कार्यक्रम में टेन्ट का समान लगा रहे थे।इसी दौरान स्टेक्चर का पाइप सीधा करने के दौरान 11हजार बिजली सप्लाई की तार में पाइप टंच हो गया।जिससे राजेश सिंह की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी संयोगिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।लोगों ने बताया कि राजेश सिंह दो भाई थे।बडे़ भाई श्याम बिहारी जो छोटे भाई राजेश सिंह के साथ रह कर टेन्ट हाऊस की दुकान चलाते हैं।मृतक के एक नन्ही सी बच्ची दो वर्ष की है जिसका नाम श्रेया है।प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
वहीं अधिशाषी अभियंता आनंदनगर(फरेंदा)श्रषिदेव कुमार गौतम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।
Post a Comment